जयपुर: प्रदेश में डबल इंजन की सरकार का असर दिखने लगा है. आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी उदयपुर में एक कार्यक्रम में प्रदेश में ढाई हजार करोड रुपए की 17 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. आज दोपहर 12:20 पर उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट के पास रूपी रिजॉर्ट मैदान में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अध्यक्षता करेंगे और उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री दिया कुमारी विशिष्ट अतिथि होंगी.
कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा, सांसद अर्जुन लाल मीणा, सीपी जोशी, दुष्यंत सिंह, रंजीता कोहली, सुखबीर सिंह जौनपुरिया, सुभाष चंद्र बाहेड़िया और देवजी पटेल भी मौजूद रहेंगे. पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव संदीप वर्मा और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी डीके चतुर्वेदी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. परियोजना क्षेत्र से संबंधित विधायकों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 1613 करोड रुपए की पांच परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इनमें चित्तौड़-उदयपुर खंड के 6 लेन का निर्माण, ब्यावर आसींद खंड का 2 लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, आसींद-मांडल खंड 2 लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, ब्यावर-गोमती खंड (बघाना से मादा बस्सी) 4 लेन का निर्माण और भमरासिया से मोड़ी कुराबड़ सड़क एमडीआर 150 का कि चौड़ाइकरण कार्य शामिल हैं. इसी कार्यक्रम में नितिन गडकरी 887 करोड रुपए की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
इनमें गागरिया मुनाबाव खंड का 2 लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, सांचौर शहर में एलिवेटेड राजमार्ग का निर्माण, साकरोढा-मेंनार सड़क का चौड़ाइकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, बालूखल से आमलावाडा-अली मोखमपुरा सड़क का चौड़ाइकरण कार्य, चैनपुरा फाटक, झिलाई फाटक टोंक, रीको फाटक भरतपुर, हिंडौन फाटक, हरसोली फाटक, डबल फाटक अलवर, सांचौर फाटक सांचौर पर सेतु बंधन परियोजना के तहत रेलवे क्रॉसिंग पर 7 पुलों का निर्माण कार्य भी शामिल हैं.