लखनऊः शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी शिक्षकाें काे बड़ा उपहार दिया है. शिक्षक दिवस समाराेह के दाैरान शुक्रवार काे लाेकभवन में शिक्षकाें के सम्मान समाराेह में सीएम योगी ने शिक्षकाे काे इस बड़े ताेहफे की घाेषणा की.
सीएम याेगी आदित्यनाथ ने महान शिक्षाविद और देश के पूर्व उपराष्ट्रपति एस.राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया. लोक भवन में आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने बड़ा एलान किया कि अब सभी शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
इस योजना का लाभ शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को भी मिलेगा. शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय भी बढ़ाया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री ने बताया कि एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है. समिति की रिपोर्ट जल्द आने वाली है, जिसके बाद उनका मानदेय बढ़ा दिया जाएगा.