योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में अभिनेताओं, निर्माता-निर्देशकों से की बातचीत, यूपी में बनेंगी सबसे बड़ी Film City

योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में अभिनेताओं, निर्माता-निर्देशकों से की बातचीत, यूपी में बनेंगी सबसे बड़ी Film City

मुंबई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कला के क्षेत्र में आपने समाज को नई दिशा देने में भी योगदान दिया. ऐसे अभिनेताओं, निर्माता-निर्देशकों का स्वागत करता हूं. हमने आपके प्रतिनिधि के रूप में यूपी से मुंबई के दो कलाकारों को सांसद बनाकर भेजा है. यह आपकी पीड़ा और चुनौतियों से अवगत कराते हैं.

सीएम ने कहा कि कला ईश्वरीय वरदान है. हर किसी के पास नहीं हो सकती. हम सकारात्मक भाव से देखेंगे तो फिल्मों ने समाज को जोड़ने में बड़ा योगदान दिया है. हिंदी फिल्मों ने प्रचार-प्रसार में उत्तर से दक्षिण व पूरब से पश्चिम तक अविस्मरणीय योगदान दिया है. हमारी फिल्मों ने एकता व अखंडता में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है. आरोप तो भगवान राम पर भी लगे. आरोप-प्रत्यारोप चलते हैं. उसकी परवाह के बिना सकारात्मक दृष्टि से बढ़ना चाहिए. यूपी में आपकी रूचि को देखकर प्रसन्नता हुई. यूपी आपके केंद्रबिन्दु में है. यूपी को आपके प्रयास से 64वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट और 2020 में 68वें फिल्म समारोह में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के रूप में स्पेशल मेंशन अवॉर्ड प्राप्त हुआ था. अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल गोवा (2021) में मोस्ट फिल्म शूटिंग फ्रेंडली स्टेट के रूप में तथा 2022 में भी मुंबई में भी यूपी को एक अवॉर्ड मिला.

यूपी में सुरक्षा के साथ कनेक्टिविटी भी अच्छी हुई

यूपी में सुरक्षा के साथ कनेक्टविटी भी अच्छी हुई है बड़े महानगरों के साथ छोटे शहरों को भी जोड़ा है. 2017 तक दो एयरपोर्ट (लखनऊ-वाराणसी) क्रियाशील थे. आज 9 क्रियाशील हैं. 10 एयरपोर्ट पर कार्य कर रहे हैं. इन्हें शीघ्र क्रियाशील करने जा रहे हैं. चित्रकूट में एयरपोर्ट व सोनभद्र में भी एयर कनेक्टिवटी की सुविधा देंगे. यूपी के चित्रकूट में भगवान श्रीराम ने वनवास का सर्वाधिक समय व्यतीत किया था, वहां एयरपोर्ट भी है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ दिल्ली को जोड़ा है. दिल्ली से 4 घंटे में चित्रकूट पहुंच जाएंगे. बेहतरीन कनेक्टविटी हमने उपलब्ध कराई है. पूर्वी यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सुविधा दिलाई.

आजमगढ़ में मुंबई के कलाकार को हमने सांसद बना दिया

सीएम ने कहा कि कभी लोग आजमगढ़ के नाम से डरते थे, मुंबई में तो रूम नहीं मिलता था. आज आजमगढ़ में मुंबई के कलाकार को सांसद बना दिया. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आजमगढ़ से होकर जा रहा है। वहां लोग सुरक्षित हैं. आजमगढ़ से आने वाले व्यक्ति को अब संदेह से नहीं देखा जाता. यूपी के तराई क्षेत्रों में वहां नेशनल पार्क हैं. सैकड़ों वर्षों की विरासत जुड़ी है.

बुंदेलखंड में किले ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जुड़े हैं. फिल्म शूटिंग के लिए सुरक्षा के साथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी यूपी में आपको मिलेगी. यूपी ने कला के क्षेत्र में कभी बहुत बड़ा योगदान दिया था. आज भी दे रहा है. उस विरासत को संरक्षित व प्रोत्साहित करना हमारा दायित्व है. इसके तहत मेरा जब मुंबई में आना होता है तो इस क्षेत्र से जुड़े लोगों से संवाद करना चाहता हूं. यूपी में फिल्म सिटी की कार्रवाई उसी का हिस्सा है. इसमें आप लोग रूचि लें. फिल्म सिटी कैसी होना चाहिए. आने वाले 50-100 वर्षों में टेक्नोलॉजी कहां जाने वाली है. उसके लिए हम अभी से कार्य करेंगे. राज्य सरकार अपना सहयोग देगी. वर्तमान के साथ भविष्य़ की चुनौतियों के साथ अभी से ढालना शुरू करेंगे. 

फिल्म सिटी के पास बना रहे इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट

सीएम ने कहा कि फिल्म सिटी हम वहां बना रहे हैं, जहां से मथुरा-वृंदावन की दूरी आधे से पौने घंटे में सड़क यात्रा से तय कर सकेंगे. एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर वहीं बना रहे हैं. फिल्म सिटी से 10 मिनट में पहुंच जाएंगे. दिल्ली एयरपोर्ट की दूरी आधे घंटे से 45 मिनट में कनेक्टिविटी देंगे. हम बहुत सुविधाएं देने जा रहे हैं. इस संबंध में हमारा अनुभव नहीं है. इस फील्ड में आपकी सक्रियता है. अभिनेता, निर्माता-निर्देशक के रूप में चुनौतियां भी आप जानते हैं और समस्याओं के समाधान का सुझाव भी आपको देना है. आपके सुझाव को नोट किया है, समाधान भी करेंगे. 

यूपी विकास की नई यात्रा पर निकल चुका है

सीएम ने कहा कि यूपी की फिल्म पॉलिसी में वेब सीरीज में हम लोग प्रदेश में सब्सिडी में 50 फीसदी की व्यवस्था करेंगे. वेब फिल्मों के लिए लागत का 25 प्रतिशत की छूट की दिशा में कार्य करने जा रहे. स्टूडियो व लैब्स के लिए 25 फीसदी छूट राज्य सरकार की ओर से संशोधित करने जा रहे हैं. उसका लाभ आप वहां ले सकेंगे. यूपी में संस्कृति कॉलेज को राज्य विश्वविद्यालय में बदल दिया है. आजमगढ़ की जनता ने भोजपुरी फिल्म कलाकार को सांसद बनाया है. हम वहां हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय बनाने जा रहे हैं। गायन, वादन व नृत्य में वह गांव इस परंपरा से जुड़ा है. विरासतें कला में यूपी को देख रही हैं. कला को बढ़ाने का प्रयास होगा तो हर किसी (अभिनेता, निर्माता-निर्देशक) का सम्मान होगा. हमारा प्रयास है कि ऐसी फिल्म सिटी बने, जो देश-दुनिया के लिए यूनिक हो. इसमें आपके सुझाव महत्वपूर्ण व उपयोगी होंगे.

यूपी विकास की नई यात्रा पर निकल चुका है. नया उत्तर प्रदेश है. अब वहां अपराध, दंगे-फसाद नहीं होते. लोग विकास की बात करते हैं. विकास को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी के विजन को फिल्म सिटी एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को बढ़ाने का कार्य करेगी. 

10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में होगा जीआईएस

सीएम ने कहा कि 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में जीआईएस होगा. 10-15 हजार लोग आएंगे, बड़ा निवेश यूपी में आएगा. इसके लिए सुरक्षा चाहिए. नौकरशाही के अनावश्यक हस्तक्षेप से मुक्ति, पारदर्शी कार्यप्रणाली, लैंड बैंक चाहिए. संयोग से यूपी ने सभी चीजों से खुद को जोड़ लिया है. अच्छी फिल्मों को बनाने में योगदान दीजिए, यूपी सरकार को आपके साथ मिलकर कार्य करने में प्रसन्नता होगी.

फिल्म निर्माता-निर्देशकों व अभिनेताओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बातें रखीं.

बोनी कपूर ने अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनके कार्यों की प्रशंसा की.

अभिनेता व गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा कि इस समय 100 से 125 फिल्मों की शूटिंग यूपी में हो रही है. लोगों को घर के पास रोजगार मिलेगा. सिनेमा जगत की तरफ से सीएम का धन्यवाद देते हुए लोगों को यूपी में आमंत्रित किया.

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है. पुरी इंडस्ट्री की तरफ से योगी आदित्यनाथ का आभार जताया. 

आशीष सिंह ने कहा कि यूपी में बहुत शूटिंग की. फिल्म सिटी बनने के बाद चार चांद लग जाएंगे. उन्होंने दक्षिण में रोड शो कराने का अनुरोध किया. 

सुभाष घई ने यूपी में फिल्म इंडस्ट्री की प्रगति के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया. मैं चाहता हूं कि यूपी के बच्चे भी ट्रेंड कलाकार बनें. आपके बच्चे ही फिल्म इंडस्ट्री को आगे ले जा सकते हैं. हार्ड पावर के साथ सॉफ्ट पॉवर की भी आवश्यकता है. 

पाश र्व गायक सोनू निगम ने कहा कि आप यूपी व महाराष्ट्र को मिलाने का कार्य कर रहे हैं. हमारी तरफ से जो सर्वश्रेष्ठ हो पाएगा करेंगे. यूपी को अपराध मुक्त करने के लिए आपने बहुत काम किया. 

सिंगर कैलाश खेर ने कहा कि फिल्म सिटी के साथ इल्म सिटी की भी जरूरत की बात की. यूपी अध्यात्म के लिए जाना जाता है. भारत के भगवान राम, श्रीकृष्ण, शिव की पहली नगरी यूपी में है. यूपी ने 7 प्रधानमंत्री दिए. भारत और यूपी बदल रहा है. आपकी वजह से बहुत कुछ बदल रहा है. फिल्म सिटी के अंदर इल्म सिटी व मेडिटेशन सेंटर हो. हृदय पर भी ध्यान देना होगा. यह आप जैसे संत कर सकते हैं. हम यूपी के हैं. तन-मन-धन से स्वागत करेंगे. कैलाश खरे ने स्वास्थ्य के साथ खुश रहने पर भी ध्यान देने की बात कही.

चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने सुविधा और सुरक्षा की बात की. मैं अधिकतर ऐतिहासिक कार्यक्रम में काम करता हूं. जब तक परिवर्तन न कर पाऊं, पर्याप्त नहीं है. हिंदी फिल्म का बड़ा अभिनेता जहां जाता है, वहां भीड़ पर नियंत्रण की बात कही.

मनोज मुंतशिर ने कहा कि यूपी की पैदाइश पर गर्व जताया. बोले कि मैं अमेठी में जन्मा हूं. यूपी के चौतरफा विकास के लिए साधुवाद. वहां 13 एक्सप्रेसवे बन चुके हैं. पहले जहां अमेठी से लखनऊ आने में 8-9 घंटे लग जाते थे. हरित क्रांति का दौर आ चुका है. 35 करोड़ पौधरोपण हुआ. अच्छा लगता है कि रात 12 बजे भी बहन-बेटियां नाइट शिफ्ट कर सुरक्षित घर आती हैं. उन्हें विश्वास है कि कोई आतातायी का हाथ उनके दुपट्टे तक नहीं पहुंचेगा. आपने दादा साहब फाल्के के कार्य को बढ़ाया. 1913 में उन्होंने पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र बनाई थी. तबसे यह रिश्ता जुड़ा है. पूरे पैशन के साथ जल्द से जल्द फिल्म सिटी गतिमान हो.

 

मराठी निर्माता-निर्देशक ओम राव ने कहा कि 2018 में पहली बार आपने मुंबई में रोड शो किया था. आपसे जो सुझाव साझा किए, वह आपने पूरे किए. धन्यवाद. इंस्पेक्टर अविनाश की शूटिंग होनी थी. लोकेशन के लिए आप निर्माता-निर्देशक से मिले. यह बड़ी बात है. यूपी की फिल्म पॉलिसी देश में सबसे बेहतर है. आपके राज्य में कागज से निकलकर पॉलिसी यथार्थ में लागू होती है. ओटीटी पॉलिसी में शामिल करने की अपील की.

हरदिल अजीज जैकी श्राफ ने खड़े होकर योगी आदित्यनाथ का अभिवादन किया. बोले कि कभी भी घर का खाने चाहिए तो हुकूम करना, मिल जाएगा. कहा कि थियेटर में पॉपकॉर्न की कीमत कम करें. आपको हम सभी चाहते हैं.

अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी यूपी के पॉलिसी की सराहना की. उम्मीद की कि जीरो क्राइम जीरो क्राइम ही रहना चाहिए. हमें सिर्फ एक्टर नहीं, टेक्निकल टीम बनाना भी महत्वपूर्ण है, जिससे वहां के लोकल को इनकरेज कर सकें. लोकल को काम जरूरी है. दर्शकों को थियेटर में बुलाना बहुत जरूरी है. मैं यूपी के दर्शकों की वजह से ही सुनील शेट्टी बना. हम अच्छे काम से भी जुड़े हैं. हमारी कहानी और संगीत ने लोगों को जोड़ा है.

मनोज जोशी ने कहा कि फिल्म सिटी का संकल्प अद्भुत है. सब्सिडी भी बढ़िया है. हर भाषा की फिल्म के लिए सपोर्ट मिल रहा है. मैंने गंगा के घाट, लखनऊ में फिल्म की. कोई भाई या पुलिस वाला प्रोडक्शन के पास पैसे मांगने नहीं आया. फिल्म सिटी के लिए ट्रॉली पुलर से लेकर कामगारों को भी स्किल डवलपमेंट का प्रशिक्षण मिलना चाहिए. इससे फिल्म सिटी के साथ अन्य जगहों पर भी लोगों को काम मिलेगा. छोटे-छोटे वेंडर्स को रियायती दर पर सुविधाएं मिले.

जैकी भगनानी ने कहा कि मेरा ननिहाल यूपी में है. मैं और मेरे पिता जी फिल्म बनाते हैं. मेरे परिवार के लोग लखनऊ व कानपुर रहते हैं. मेरी कंपनी व परिवार पूरा सपोर्ट करेगा.

राजपाल यादव ने मजाकिया अंदाज में शुरुआत की. बोले कि आप अध्यात्म, कर्म-धर्म की जागृति चेतना हैं. यूपी हमारी जन्मभूमि मां और महाराष्ट्र हमारी कर्मभूमि सिने मा है. माँ और सिनेमा के बीच में आपने पहल की है.

नोएडा कॉरपोरेट सिटी है. वहां प्रशिक्षण व लैब सेंटर आदि बने. रूहेलखंड जल, जंगल, जमीन से ओतप्रोत है। उसे क्रिएटिव सृजन के रूप में बढ़ाएं. गोरखपुर, लखनऊ, बरेली, पंतनगर एयरपोर्ट आदि हैं. पड़ोस में नेपाल है. प्रकृति के लिए हमारे पास पहाड़, जंगल भी है. राजपाल ने पर्यटन के साथ ही रोजगार की भी बात की. 7 फ़िल्म इंडस्ट्री भोजपुरी, हरियाणवी, उत्तराखंडी, बुंदेलखंडी, मैथिली, राजस्थानी, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री भी इससे जुड़ जाएगी.

मधुर भंडारकर ने प्रार्थना की कि ईश्वर योगी जी को और ताकत दें.

राजकुमार संतोषी ने घातक फिल्म की चर्चा की. उस समय का वृतांत सुनाया. बोले कि आज हैरानी होती है कि आपने वहां करिश्मा कर दिखाया है. फिल्म उद्योग के लिए यहां अच्छी योजना है. आप सिर्फ बात नहीं करते, बल्कि अंजाम तक ले आते हैं. आपने यूपी को क्राइम फ्री बनाया. यह जिम्मेदारी सिर्फ महाराज जी की नहीं, पसीना हमें भी बहाना होगा.

निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि यूपी के मथुरा से हूं. पूरा मथुरा आनंदित है. मथुरा श्रीकृष्ण की नगरी है. वे सबसे बड़े कलाकार थे. योगी जी चाहते हैं कि फिल्म सिटी का बढ़ावा हो. दर्शक कैसे थियेटर में आएं, इस पर भी प्रयास होना चाहिए.

शिवाजी सरकार, तेजकरन बजाज, चैतन्य, मराठी निदेशक ओम राव आदि ने भी विचार रखे.