Maharashtra Elections Results 2024: महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति सरकार, रुझानों में मिला बहुमत, महायुति 180 सीट पर आगे

Maharashtra Elections Results 2024: महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति सरकार, रुझानों में मिला बहुमत, महायुति 180 सीट पर आगे

मुंबई: महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति सरकार बनती दिख रही है. रुझानों में महायुति को बहुमत मिला है. महायुति 180, MVA 75, अन्य 10 सीट पर आगे चली है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ घोषित किए जा रहे है. सुबह से मतगणना जारी है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. जो देर शाम तक जारी रहेगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती हुई. इसके बाद EVM मशीनों के वोटों को गिनने की जा रही है. 

बता दें कि महाराष्ट्र में 2086 निर्दलीय समेत 4136 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. महाराष्ट्र में 288 मतगणना केंद्र पर 288 मतगणना पर्यवेक्षक निगरानी रख रहे हैं. मुंबई के सभी 36 मतगणना केंद्रों के 300 मीटर के दायरे में लोगों के जमावड़े पर रोक लगा दी गई है. वहीं झारखंड चुनाव में 1211 प्रत्याशियों में 128 महिलाएं तथा 591 निर्दलीय शामिल हैं.

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था. महाराष्ट्र में BJP के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखना चाह रहा है. जबकी विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी कर रहा सत्ता में वापसी की कोशिश कर रहा है. दूसरी ओर झारखंड में NDA जीत पर नजर गड़ाए हुए है. सत्तारूढ़ JMM के नेतृत्व वाला गठबंधन राज्य में जीत के प्रति आश्वस्त है.