यूपी पुलिस दूरसंचार विभाग को मिला प्रशिक्षित स्टाफ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चयनित उम्मीदवारों को किए नियुक्ति पत्र वितरित

यूपी पुलिस दूरसंचार विभाग को मिला प्रशिक्षित स्टाफ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चयनित उम्मीदवारों को किए नियुक्ति पत्र वितरित

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चयनित यूपी पुलिस दूरसंचार उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले क्या स्थिति थी? निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भर्तियां नहीं होती थीं, भेदभाव होता था, पैसों का लेन-देन होता था.

हर भर्ती पर बोलियां लगती थीं, नतीजा क्या होता था? युवाओं के हितों पर कुठाराघात होता था और प्रदेश की कानून-व्यवस्था भी चौपट थी, प्रदेश में दंगों का दौर था, प्रदेश में अराजकता और गुंडागर्दी थी. यह लगभग वही दौर है जब निष्पक्ष भर्ती की प्रक्रिया को पूर्ववर्ती सरकारों ने अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए बाधित किया था.