जयपुर: प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में सर्जरी के बाद संदिग्ध हालत में महिला मरीज की मौत का मामला गर्मा गया.30 वर्षीय महिला मरीज को मोटापे और गायनी संबंधी दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सर्जरी के बाद आज सुबह मरीज की तबीयत बिगड़ गई.चिकित्सकों ने आनन-फानन में उसे मेडिकल आईसीयू में भर्ती कराया.यहां उपचार के दौरान महिला मरीज की मौत हो गई.
जैसे ही परिजनों को इसकी खबर लगी तो उन्होंने आईसीयू के बाहर हंगामा कर दिया.सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करवाया.परिजनों का आरोप है की S.M.S. अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ राजेंद्र बागड़ी की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है.लेकिन बागड़ी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मोटापे की सर्जरी के बाद महिला स्वस्थ थी.
उपचार के दौरान आज सुबह अचानक सांस की दिक्कत होने पर मरीज को आईसीयू में भर्ती करवाया गया.किसी भी तरह की लापरवाही उपचार में नहीं हुई है.इस पूरे मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ अचल शर्मा ने कहा है कि घटनाक्रम की शिकायत मिली है.निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए है.