US Presidential Election 2024: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव, ट्रंप का गढ़ माने जाने वाले डेलावेयर में कमला हैरिस ने जीत की दर्ज

US Presidential Election 2024: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव, ट्रंप का गढ़ माने जाने वाले डेलावेयर में कमला हैरिस ने जीत की दर्ज

नई दिल्लीः अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप का गढ़ माने जाने वाले डेलावेयर में कमला हैरिस ने जीत दर्ज की है. न्यूयॉर्क और कोलाराडो में कमला हैरिस ने जीत दर्ज की है. मैरीलैंड, इलिनॉय में भी जीत दर्ज की है. कमला हैरिस इलिनोइस और रोड आइलैंड में विजेता घोषित हुई है. डोनाल्ड ट्रंप को 195 और कमला हैरिस को 113 इलेक्टोरल वोट मिले है. 

डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल 7 फीसदी वोटों से आगे चल रहे है. डोनाल्ड ट्रंप को टेक्सास, ओहियो, लुइसियाना, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा, व्योमिंग और कंसास में जीत मिली है. ट्रंप को दक्षिण कैरोलिना,इंडियाना, केंटकी में विजेता घोषित किया गया है. मिसिसिपी, मिसौरी में भी ट्रंप ने जीत हासिल की है.