CS उषा शर्मा ने संभागीय आयुक्त और कलक्टर्स के साथ की VC मीटिंग, प्रस्तावित महत्वाकांक्षी योजनाओं की तैयारियों को लेकर की समीक्षा

जयपुर: प्रदेश की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने प्रदेश के सभी संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर्स की वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से बैठक ली. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की आगामी दिनों में प्रस्तावित महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों और योजनाओं को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. 

और कहा कि जुलाई माह में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण योजना का शुभारंभ होना है. वहीं राजीव गांधी ओलम्पिक खेल भी आयोजित किए जाएंगे. 3 जुलाई को पालनहार लाभार्थी उत्सव प्रस्तावित है. वहीं आगामी शनिवार से विद्यालयों में नो बैग डे के तहत संविधान की उद्देश्यिका पाठन की भी शुरूआत की जाएगी. 

राज्य सरकार के ये महत्वपूर्ण आयोजन है और इन सभी को लेकर राज्य सरकार पूर्ण गंभीर है. ऐसे में सभी अधिकारी इन आयोजनों का सफलतम आयोजन सुनिश्चित करें. वीसी दौरान कर दौरान संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी जुड़े रहे.