जम्मू के चुनावी रण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बोले-धारा 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर का विकास तेजी से आगे बढ़ा

जम्मू के चुनावी रण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बोले-धारा 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर का विकास तेजी से आगे बढ़ा

जम्मू कश्मीर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो कौन से लोग हैं जिन्होंने यहां की जनता का शोषण किया. परिवारवाद को पनपाया, भ्रष्टाचार को पनपाया. अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए आतंकवाद को पनपाने का काम किया था? 

ये लोग कोई और नहीं हैं, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस, PDP ही इस पाप के मुख्य जनक हैं. धारा 370 को अगर हटाएंगे तो खून की नदियां बहेंगी. ठीक उल्टा हुआ, धारा 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर का विकास तेजी से आगे बढ़ा.

आज यहां पर IIT, IIM, AIIMS जैसे संस्थान स्थापित हो रहे हैं. हाई-वे बन रहे हैं, आज यहां पर नौजवानों के हाथों में रोजगार है. कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP ने यहां के नौजवानों के हाथों में टेबलेट नहीं दिया' 'तमंचा पकड़ाने का काम किया था.