VIDEO: वैभव गहलोत ने RCA अध्यक्ष का किया पदभार ग्रहण, कहा-प्रदेश में नए क्रिकेट सेंटर किए जाएंगे विकसित

जयपुर: आरसीए का अध्यक्ष चुने जाने के 25 दिन बाद आज वैभव गहलोत ने पूजा अर्चना करके पदभार ग्रहण कर लिया. मलमास के चलते वैभव व उनकी नई टीम पदभार ग्रहण नहीं कर पाई थी. बुधवार को मंत्रोच्चार के बीच वैभव ने अध्यक्ष का पद संभाला, वहीं भवानी सामोता ने सचिव के रूप में पारी शुरू की. राजस्थान क्रिकेट संघ के निर्विरोध चुनाव पिछले महीने 24 दिसंबर को हुए थे, लेकिन नई कार्यकारिणी ने 25 दिन बाद बुधवार को काम संभाला.

करीब दो दशक बाद आरसीए में पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. पिछले महीने 23 दिसंबर को नांदू गुट द्वारा नाम वापसी के बाद वैभव गहलोत व उनकी टीम के सभी प्रत्याशियों ने क्लीनस्वीप कर लिया था. मलमास बीत जाने के बाद बुधवार को वैभव गहलोत ने लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद के लिए कार्यभार संभाला. वहीं उपाध्यक्ष शक्ति सिंह, सचिव भवानी समोता, कोषाध्यक्ष रामपाल शर्मा, संयुक्त सचिव राजेश भड़ाना और कार्यकारिणी सदस्य फारूक अहमद ने भी पदभार ग्रहण किया.

इस दौरान सभी ने जिला संघों को साथ लेकर क्रिकेट और खिलाड़ियों के विकास का दावा किया. इस मौके पर वैभव गहलोत ने कहा कि इस बार भी जयपुर में आईपीएल मैच का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही जयपुर के साथ अब जोधपुर और उदयपुर को भी क्रिकेट सेंटर के तौर पर विकसित करेंगे. ताकि प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्लेटफार्म मिल सके. जोधपुर में खेले जा रहे रणजी मैच में रवि बिश्नोई को नहीं खिलाने के विवाद पर वैभव ने कहा कि हम किसी तरह का जातिवाद या क्षेत्रवाद नहीं कर रहे. रवि विश्नोई को खिलाने और प्लेइंग इलेवन का फैसला टीम के सिलेक्टर्स के पास होता है. इसमें हमारा किसी तरह का दखल नहीं है.