नई दिल्ली : नवंबर में सब्जियों और मसालों की कीमतें बढ़ीं हैं. रिटेल महंगाई बढ़कर 0.71% पर पहुंच गई है. अक्टूबर में रिटेल महंगाई 0.25% पर रही. रिटेल महंगाई अक्टूबर में 14 साल के निचले स्तर पर थी.
नवंबर में खाने-पीने के सामानों की कीमत बढ़ी है. महीने-दर-महीने की महंगाई बढ़कर -3.91% हुई. नवंबर महीने में ग्रामीण महंगाई दर बढ़कर -0.10% हुई है. नवंबर महीने में शहरी महंगाई 0.88% से बढ़कर 1.40% हुई.
नवंबर महीने में महंगाई में बढ़ोतरी सब्जियों, अंडे, मांस-मछली, मसालों, फ्यूल और लाइट की कीमतें बढ़ने की वजह से हुई है. सरकार ने शुक्रवार, 12 दिसंबर को महंगाई के आंकड़े जारी किए हैं.
-नवंबर में सब्जियों और मसालों की कीमतें बढ़ीं
-रिटेल महंगाई बढ़कर 0.71% पर पहुंची
-अक्टूबर में रिटेल महंगाई 0.25% पर रही
-अक्टूबर में 14 साल के निचले स्तर पर थी रिटेल महंगाई
-नवंबर में खाने-पीने के सामानों की कीमत बढ़ी
-महीने-दर-महीने की महंगाई बढ़कर -3.91% हुई
-नवंबर महीने में ग्रामीण महंगाई दर बढ़कर -0.10% हुई
-नवंबर महीने में शहरी महंगाई 0.88% से बढ़कर 1.40% हुई