नई दिल्लीः साउथ के दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार एक्टर लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. जिसके बाद रविवार की सुबह उनका निधन हो गया. 83 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली.
कोटा श्रीनिवास राव दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज सितारों में शुमार थे. उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में कई दशकों तक राज किया.
वहीं उनके निधन पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शोक जताया है. अभिनेता के परिवार के प्रति शोक जताया है. कोटा श्रीनिवास राव के निधन को सिनेमा इंडस्ट्री की बहुत बड़ी क्षति कहा है.