मुंबईः मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन गया है. देर रात टाटा का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हुआ. 86 वर्ष की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली. इसके बाद अब उद्योगपति रतन टाटा का पार्थिव शरीर उनके आवास ले जाया गया है. कोलाबा स्थित उनके आवास पर पार्थिव शरीर लाया गया.
अपने 75वें जन्मदिन पर टाटा समूह से रिटायरमेंट लिया था. उन्होंने टाटा समूह को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था. टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के दत्तक पोते नवल टाटा के बेटे हैं. रतन टाटा की स्कूल शिक्षा मुंबई में हुई.
कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर बीएस और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम किया. रतन टाटा ने 1962 में टाटा समूह के साथ अपना करियर प्रारंभ किया. 1991 में जेआरडी टाटा के बाद समूह के 5वें अध्यक्ष बने. रतन टाटा को 2000 में पद्मभूषण और 2008 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया.
रतन टाटा ने टेटली, जगुआर लैंड रोवर और कोरस जैसी कंपनियों का टाटा समूह में अधिग्रहण किया. नैनो जैसी लखटकिया कार बनाकर आम आदमी का कार का सपना साकार किया.