झालावाड़: भवानी मंडी उपखंड क्षेत्र के गांव झिझनी में ग्रामीणों ने राजकीय विद्यालय में शिक्षकों की मांग को लेकर ताला जड़ दिया, जहां पूर्व सरपंच की समझाइश व अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पूर्व विधायक से मिले आश्वासन के बाद 2 घंटे बाद ग्रामीणों द्वारा ताला खोला गया.
गौरतलब है कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झिझनी में कक्षा 1 से 12 तक कक्षाएं संचालित है, जिसमें 250 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जबकि विद्यालय में एक भी स्थाई अध्यापक पदस्थ नहीं है. वर्तमान में विद्यालय में अन्य शिक्षण स्थानों से लगाए हुए 4 शिक्षक कार्यरत हैं. विद्यालय को कक्षा 12 में क्रमोन्नत किए हुए 2 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं. जिसके बावजूद लेवल प्रथम के 4, लेवल द्वितीय के दो, वरिष्ठ अध्यापक के चार, व्याख्याता के तीन, शारीरिक शिक्षक का एक, कनिष्ठ सहायक का एक व प्रधानाचार्य का पद भी रिक्त चल रहा है,
जहां अध्यापकों के पद रिक्त होने से लंबे समय से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है जिसे लेकर विगत दिनों ही पूर्व सरपंच द्वारा प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया को भी ज्ञापन सौंपा गया था जिसके बाद भी विद्यालय में अध्यापकों को नहीं लगाए जाने पर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर प्रात:काल विद्यालय पर ताला जड़ दिया, जिससे मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों, अभिभावकों व विद्यार्थियों की भीड़ जमा हो गई, वही काफी देर बाद तक भी एक भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा,
जिस पर पूर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह पंवार द्वारा ग्रामीणों से समझाइश की गई वहीं मौके पर ही अतिरिक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी दामोदर शर्मा व पूर्व विधायक मदनलाल वर्मा से वार्ता कर आगामी 3 से 4 दिनों के भीतर विद्यालय में शिक्षकों को लगाने का आश्वासन दिया गया जिस पर ग्रामीण समझाइश के उपरांत 2 घंटे बाद विद्यालय का ताला खोलने के लिए राजी हुए.