नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए हो रही वोटिंग के बीच हिंसा की खबर सामने आई है. बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा इलाके में पथराव हुआ है. TMC वर्कर्स ने BJP बूथ अध्यक्ष के साथ मारपीट की है.
बीजेपी नेता के सिर में चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया गया है. तो वही दीनहाटा की एक ग्राम पंचायत में बम भी मिला है.
बंगाल में चुनाव के बीच हिंसा
— First India News (@1stIndiaNews) April 19, 2024
कूचबिहार में हुआ पथराव, TMC वर्कर्स पर लगा BJP बूथ अध्यक्ष को पीटने का आरोप, वहीं कूच बिहार के दीनहाट की एक ग्राम पंचायत में मिला बम#WestBengal #LokSabhaElection2024 #ElectionOnFirstIndia #Election2024 #ElectionCommission #ElectionWithFirstIndia…