विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम की नगरी में VIP दर्शन रहेंगे बंद, 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक पूर्णतया रहेंगे बंद

विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम की नगरी में VIP दर्शन रहेंगे बंद, 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक पूर्णतया रहेंगे बंद

सीकरः विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम की नगरी में VIP दर्शन बंद रहेंगे. 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक VIP दर्शन पूर्णतया बंद रहेंगे. 5 दिवसीय नववर्ष मेले को लेकर थाने में डिप्टी आनंद राव की अध्यक्षता में बड़ी बैठक हुई. थाना प्रभारी पवन कुमार चौबे ने कहा- कि मेले की अवधि में VIP दर्शन बंद रहेंगे. 

केवल प्रोटोकॉल से आने वाले को ही VIP दर्शन होंगे. वहीं बैठक में व्यापारियों को दुकान की सीमा तक सामान लगाने के निर्देश दिए. हाथ ठेले वालों को कस्बे और भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं लगाने और ई-रिक्शा के तय रूट पर संचालित करने के निर्देश दिए.