नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने का बाद भारतीय खिलाड़ी अब रणजी के मैदान में उतर आए है. लेकिन इंटरनेशनल में निराश होने के बाद अब रणजी ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नजर नहीं आया है. रणजी ट्रॉफी में भी विराट का बल्ला शांत रहा है. रेलवे के खिलाफ विराट 6 रन बनकर पैवेलियन लौटे.
विराट 2012 के बाद से पहली बार रणजी खेलने उतरे थे. और विराट के दीदार के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में प्रशंसकों की भीड़ लगी थी. ऐसे में दर्शकों को उम्मीद थी कि खिलाड़ी अपने बल्ले का रंग इधर बिखेर सकते है. लेकिन खिलाड़ी उनकी उम्मीदों पर नहीं उतर सकें. विराट को देखने आज 10 हजार से ज्यादा मौजूद दर्शक थे.
लेकिन विराट के जल्द आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने विराट की गिल्लियां बिखेरी. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज में विराट फ्लॉप हुए थे.