श्रीलंका में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान शुरू, तख्तापलट के बाद पहली बार वोटिंग

श्रीलंका में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान शुरू, तख्तापलट के बाद पहली बार वोटिंग

श्रीलंका: श्रीलंका में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. तख्तापलट के बाद पहली बार वोटिंग हो रही है. 7 बजे से शाम 5 बजे तक 13,400 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. 

राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए 38 प्रत्‍याशी मैदान में है. मुख्‍य मुकाबला रानिल विक्रमसिंघे,साजिथ प्रेमदासा और अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच है. चुनाव परिणाम रविवार को घोषित किए जाएंगे. 

चुनाव की निगरानी के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक श्रीलंका पहुंच चुके है. 2022 के आर्थिक संकट के बाद श्रीलंका में पहला आम चुनाव हो रहा है.