हरियाणाः हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. 22 जिलों की 90 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मतदान किया. मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा को जीत का भरोसा है. हम तीसरी बार राज्य में सरकार बनाएंगे.
राज्य में जनता आज 1031 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद करेगी. सीएम नायब सैनी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मैदान में है. 1031 उम्मीदवारों में से 930 पुरुष,101 महिला उम्मीदवार मैदान में है.
इनमें 462 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं. राज्य में पहली बार 5 बड़े राजनीतिक कांग्रेस और भाजपा के अलावा JJP, INLD और आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में है. भाजपा और AAP को छोड़कर अन्य सभी दल दूसरे दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे है. बता दें कि 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे.