झारखंडः विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. झारखंड में आज दूसरे चरण में शेष बची 38 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होना है. लेकिन कुछ जगह संवेदनशील बूथों पर 5 बजे तक वोटिंग होगी. हालांकि 6 बजे बाद भी मतदान केंद्र के अंदर मौजूद लोग वोटिंग कर सकेंगे.
528 कैंडिडेट्स मैदान मेंः
झारखंड़ के दूसरे चरण में आज शेष 38 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 528 कैंडिडेट्स के किस्मत का फैसला कैद होगा. इनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनका परिवार, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, पूर्व डीएसपी नवनीत हेम्ब्रम जैसे कई दिग्गज चेहरे शामिल है. बरहेट सीट से हेमंत सोरेन के खिलाफ भाजपा ने गमलियाल हेम्ब्रम को उतारा है. हेमंत की पत्नी कल्पना गांडेय सीट से, मुख्यमंत्री हेमंत के भाई बसंत दुमका से, शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन को भाजपा ने जामताड़ा से उतारा है. बाबूलाल मरांडी धनवार सीट से, आजसू प्रमुख सुदेश महतो सिल्ली सीट से मैदान में है.
पीएम मोदी ने की अपीलः
झारखंड चुनाव पर पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर लिखआ कि झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है. मतदाताओं से मेरा आग्रह वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें. और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं. आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है.