लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण की वोटिंग एक जून को, 8 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर होगा मतदान

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 6 चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. अब  7वें चरण की वोटिंग होनी है. एक जून को 7वें चरण का मतदान होना है. जिसमें 8 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 57 संसदीय सीटों पर मतदान होगा. 

आखिरी चरण में यूपी की वाराणसी,गोरखपुर समेत 13 लोकसभा सीट, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3, चंडीगढ़ की एक सीट पर वोटिंग होगी. 

जहां वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री मोदी समेत और 6 अन्य उम्मीदवार है. नरेन्द्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे है. जबकि कांग्रेस के अजय राय से पीएम नरेन्द्र मोदी का मुख्य मुकाबला होगा. 2014 में 3.72 लाख, 2019 में 4.59 लाख वोटों से मोदी जीते थे. 

2014 में अरविंद केजरीवाल भी वाराणसी से उम्मीदवार थे. 2014 में 19 निर्दलीयों सहित मोदी के खिलाफ 41 उम्मीदवार थे. वहीं 2019 में 8 निर्दलीयों सहित मोदी के खिलाफ 26 उम्मीदवार थे.