LokSabha Election 2024: कल छठे चरण में 58 सीटों पर होगी वोटिंग, इन हाईप्रोफाइल सीटों पर दिग्गजों की किस्मत होगी EVM में बंद

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 का 'रण' जारी है. छठे चरण में कल 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. दिल्ली की 7 सीटों के अलावा उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, हरियाणा की सभी 10 सीटों, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8 सीटों, ओडिशा की 6 सीटों, झारखंड की 4 सीटों और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर मतदान होगा.  

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग-रजौरी सीट पर तीसरे चरण में मतदान होना था.  लेकिन इसे टालकर छठे चरण में कर दिया गया था. बता दें कि अब तक लोकसभा की 543 सीटों में से 428 पर मतदान पूरा हो चुका है.

---छठे चरण की हाई प्रोफाइल सीट---
-ओडिशा के संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान 
-उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी और कांग्रेस के कन्हैया कुमार 
-उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर सीट से बीजेपी की मेनका गांधी 
-जम्मू कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी सीट से पीडीपी की मेहबूबा मुफ्ती 
-पश्चिम बंगाल के तमलुक से बीजेपी के अभिजीत गंगोपाध्याय 
-हरियाणा के करनाल सीट से मनोहरलाल खट्टर
-कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल 
-गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह पर भी छठे चरण के मतदान में नजर रहेगी.

गौरतलब है कि अबतक 5 चरणों के लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके है. छठे चरण का मतदान कल (25 मई) को होगा, इसके तहत 7 राज्यों की 58 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी. तो वहीं 1 जून को सातवें यानी आखिरी चरण के लिए मतदान किया जाएगा. और चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित होंगे.