जयपुर: राजधानी जयपुर में पानी संकट गहराया हुआ है. शहर के कई कॉलोनियों में पानी सप्लाई गड़बड़ाई है, वहीं सरकारी टैंकर से पानी बेचा जा रहा है. पेयजल समस्या से ग्रस्त जनता भी अब सड़कों पर उतरने लगी है. वहीं कांग्रेस ने भी आज राजधानी में मटका फोड़ प्रदर्शन किया.
पानी की समस्याओं को लेकर आज झोटवाड़ा के सहायक अभियंता दफ्तर पर आम लोगों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं नेमटका फोड़ प्रदर्शन किया. झोटवाड़ के सीता विहार कॉलोनी, श्री नारायण नगर, दीपनगर, बंजारी मार्ग, शिव नगर, चंचल वाटिका, शिवपुरी सहित कई कॉलोनी में दो महीने से पानी नहीं आ रहा. विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बावजूद भी सुनवाई नहीं होती .
विभाग का कंट्रोल रूम भी फेल हो गया है और वहां पर अधिकारी फोन भी रिसीव नहीं करते और ना ही टैंकर भिजवाते. आज के प्रदर्शन में जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी व कई पार्षद शामिल हुए. झोटवाड़ा की कॉलोनियों के साथ ही निवारू रोड़ की कई कॉलोनियों में भी पानी की समस्या बनी हुई है. इस समस्या को लेकर कॉलोनीवासी लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
इसी क्रम में सोमवार को लोगों ने उपखंड अधिकारी जयपुर राजेश जाखड़ का घेराव किया और अपनी समस्याएं रखी. पानी की समस्या का समाधान नहीं होने से महिलाओं ने अधिकारियों के खिलाफ रोष जताया. निवारू में 200 कालोनियां बसी हुई है, जिसमें एक लाख से अधिक की आबादी निवास कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से इस आबादी के लिए पानी की व्यवस्था नहीं की जा रही. जो ट्यूबवेल बने हुए थे वे भी सूख गए हैं.
जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि पानी की समस्या है. मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में हमारी कई योजनाएं फेल हो गई, क्योंकि हमने ट्यूबवेल के आधार पर योजनाएं बनाई थी, लेकिन अब पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है.