करौली: करौली के हिण्डौन में बारिश से फिर जल भराव हो गया. कटरा बाजार सहित कई इलाकों में फिर बाढ़ जैसे हालात है. बाजारों में 2 से 3 फीट पानी होने से लोग परेशान हो रहे है. बाजारों की सैकड़ों दुकानों में पानी भरने से व्यापारियों को नुकसान हुआ.
#Karauli #हिण्डौन में बारिश से फिर जल भराव
— First India News (@1stIndiaNews) August 22, 2024
कटरा बाजार सहित कई इलाकों में फिर बाढ़ जैसे हालात, बाजारों में 2 से 3 फीट पानी होने से लोग हो रहे परेशान, बाजारों की सैकड़ों...#RajasthanWithFirstIndia @DmKarauli pic.twitter.com/NqeIJrMXIC
हिण्डौन से गांवों की ओर जाने वाले कई रास्तों में भी जल भराव हुआ. जल भराव होने के कारण आमजन से कई गांवों के रास्ते कट गए. पाठक पाड़े में जर्जर भवन का एक हिस्सा गिर गया,बड़ा हादसा टल गया.