देशभर में मौसम का उलटफेर, दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को होने लगा गर्मी का एहसास

देशभर में मौसम का उलटफेर, दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को होने लगा गर्मी का एहसास

नई दिल्ली: देशभर में मौसम का उलटफेर चल रहा है. कहीं हल्की बारिश तो कहीं धूप लोगों को गर्मी का एहसास दिला रही है. मौसम विभाग के अनुसार इस माह ऐसी ही स्थिति रहेगी. दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है.

वहीं पहाड़ी इलाकों में तीन दिन तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है. नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से 24-25 मार्च को बारिश का अनुमान है. साथ ही यूपी, बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में भी पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर-पश्चिमी जिलों में मौसम बदला है. 24 मार्च के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी की संभावना है.

राजस्थान में अब गर्मी दिखाएगी अपने तेवर: 
राजस्थान में अब गर्मी अपने तेवर दिखाएगी.  कमजोर पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश से विदा हो गया है. पिछले 24 घंटे में अजमेर, जैसलमेर, जोधपुर में बूंदाबांदी हुई है. और हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. वहीं जयपुर सहित आसपास कई इलाकों में भी असर दिखा है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का पारा 35 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. रात में भी तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. लेकिन नम हवा चलने से सुबह-शाम हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है.

Advertisement