राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, मावठ से खिले किसानों के चेहरे, मावठ करेगी खेतों में यूरिया और नाइट्रोजन की पूर्ति

जयपुर: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया. मावठ से किसानों के चेहरे खिले.  15 दिन बाद फिर से मावठ से चेहरे खिले. मावठ खेतों में यूरिया और नाइट्रोजन की पूर्ति करेगी.

यूरिया की डिमांड में कमी आएगी. उधर, प्रदेश में बिजली की खपत में भी कमी होगी. अगले चार दिन तक खेतों में नमी बनी रहेगी. 3-4 दिन तक किसानों को मोटर चलाने की जरूरत नहीं है.