जयपुर: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया. मावठ से किसानों के चेहरे खिले. 15 दिन बाद फिर से मावठ से चेहरे खिले. मावठ खेतों में यूरिया और नाइट्रोजन की पूर्ति करेगी.
#Jaipur: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज
— First India News (@1stIndiaNews) January 11, 2025
मावठ से खिले किसानों के चेहरे, 15 दिन बाद फिर से मावठ से खिले चेहरे, मावठ करेगी खेतों में यूरिया और नाइट्रोजन की पूर्ति, यूरिया की...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/K678BWR4za
यूरिया की डिमांड में कमी आएगी. उधर, प्रदेश में बिजली की खपत में भी कमी होगी. अगले चार दिन तक खेतों में नमी बनी रहेगी. 3-4 दिन तक किसानों को मोटर चलाने की जरूरत नहीं है.