दिल्ली में बदले मौसम के मिजाज, कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज

दिल्ली में बदले मौसम के मिजाज, कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज

नयी दिल्ली: दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार को सुबह हल्की बारिश हुई और उमस हो गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में पांच मिलीमीटर बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है. शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 96 प्रतिशत दर्ज की गई. 

मौसम विभाग ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है और अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोर्स भाषा