जयपुर: रबी सीजन 2023-24 में मौसम ने किसानों का साथ दिया है. गेहूं का उत्पाद पिछले साल 113.21 लाख टन रहा था. लेकिन इस सीजन में उत्पादन 120.84 लाख टन रहा है.जौ का उत्पादन पिछले साल 11.26 लाख टन रहा था जोकी इस सीजन में उत्पादन 10.26 लाख टन रहा है.
जौ का एरिया 3 लाख 65 हजार हैक्टेयर तय किया था. लेकिन बुवाई 2 लाख 85 हजार हैक्टेयर में ही हो सकी. चना का उत्पादन पिछले साल 18.09 लाख टन रहा था. औरइस सीजन उत्पादन 22.34 लाख टन रहा है. जबकि इस सीजन कम एरिया में बुवाई की गई थी.
सरसों का उत्पादन पिछले साल 66.84 लाख टन रहा था. और इस सीजन उत्पादन 62.56 लाख टन रहा है. इस सीजन सरसों का एरिया करीब चार लाख घटाया गया था. ऐसे में कम एरिया में उत्पादन बेहतर कहा जा सकता है.
#Jaipur: कृषि विभाग से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) May 7, 2024
रबी सीजन 2023-24 में मौसम ने दिया किसानों का साथ, गेहूं का उत्पाद पिछले साल 113.21 लाख टन रहा था, इस सीजन उत्पादन 120.84 लाख...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @DrKirodilalBJP @Journovinod_ pic.twitter.com/bWcZemDXAr