पश्चिमी विक्षोभ हुआ एक्टिव, मौसम का बदला मिजाज, जयपुर सहित तीन जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ हुआ एक्टिव, मौसम का बदला मिजाज, जयपुर सहित तीन जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

जयपुर: पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ, मौसम का मिजाज बदल गया. राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. सीकर, झुंझुनूं, जयपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. मेघगर्जन-वज्रपात के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई. हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई. 30-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की संभावना जताई. 

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया. नागौर, अजमेर, टोंक, चूरू, अलवर जिलों में अलर्ट जारी किया. मेघगर्जन के साथ तेज सतही हवा चलने की संभावना जताई. वज्रपात के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई. उधर सीकर शहर और आसपास क्षेत्र के आसमान धूलभरे गुब्बारे से ओतप्रोत रहा ! चहुंओर धूल भरी आंधी से लगातार दूसरे दिन भी मौसम परिवर्तन हुआ. तेज़ हवाओं के साथ शुरू हुई धूल भरी आंधी.

अंधड़ के कारण वाहन चालकों व आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ. तापमान में गिरावट आई. मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया. नागौर, चूरू, सीकर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. मेघगर्जन, वज्रपात, ओलों के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई. 30-50 KMPH से आंधी चलने का अलर्ट जारी किया. वहीं राजधानी जयपुर में भी मौसम का मिजाज बदल गया. आसमान में धूल का गुबार छाया.