विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, CAS आज सुनाएगा फैसला, 100 ग्राम ओवरवेट के चलते हुई थी डिसक्वॉलिफाई

विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, CAS आज सुनाएगा फैसला, 100 ग्राम ओवरवेट के चलते हुई थी डिसक्वॉलिफाई

नई दिल्लीः विनेश फोगाट को लेकर आज फैसला आ सकता है. खिलाड़ी को दमदार प्रदर्शन का इनाम मिलेगा या नहीं इसका फैसला आज हो सकता है. विनेश 6 दिन से हक के लिए लड़ रही है. 100 ग्राम ज्यादा वजन पाए जाने पर खिलाड़ी को फाइनल वाले दिन डिसक्वॉलिफाई कर दिया था. 

ऐसे में विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील की. जहां कई बार फैसला टलने के बाद आज कोर्ट अंतिम निर्णय सुनाएगा. कि विनेश को इनाम मिलेगा या नहीं. 

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में गोल्ड की उम्मीद बनने वाली विनेश फोगाट से हर किसी को आस थी. खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते हुए. फाइनल में पहुंची. इसके बाद से ही लगभग देश के लिए गोल्ड मेडल तय माना जा रहा था. इसी बीच मैच से कुछ घंटे पहले खबर सामने आती है. कि विनेश को फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है, और अब वो फाइनल मैच नहीं खेल पाएगी. इसके बाद अब खिलाड़ी सिल्वर मेडल के लिए लड़ रही है जिसपर आज फैसला आ सकता है.