नई दिल्ली : महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज आज से होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच होगा. दोनों टीमों को अपने पहले खिताब का इंतजार है.
भारतीय टीम दो बार (2005, 2017) टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है. हालांकि भारत ने कभी खिताब नहीं जीता है. भारत-श्रीलंका के बीच 35 मुकाबले खेले गए है. जिनमें भारत ने 31 जीते, जबकि श्रीलंका को केवल 3 जीत मिली है.
श्रीलंका के 1 और भारत के 4 स्टेडियम में वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले खेले जाएंगे. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से मैच शुरू होगा. ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर जुबीन गर्ग को ट्रिब्यूट दिया जाएगा.