वर्ल्ड आर्थराइटिस-डे आज, देशभर में 18 करोड़ से अधिक लोग गठिया की समस्या से परेशान

वर्ल्ड आर्थराइटिस-डे आज, देशभर में 18 करोड़ से अधिक लोग गठिया की समस्या से परेशान

जयपुरः आज वर्ल्ड आर्थराइटिस-डे मनाया जा रहा है. देशभर में 18 करोड़ से अधिक लोग गठिया की समस्या से परेशान है. आर्थराइटिस दुनियाभर में तेजी से बढ़ती गंभीर समस्याओं में से एक है. गठिया जिससे जोड़ों में दर्द-सूजन से मरीज को खासी परेशानी होती है. 

ऐसे में गठिया मरीजों की दिनचर्या के सामान्य कार्यों को करने में भी कठिनाई आती है. वैसे तो आर्थराइटिस के कई प्रकार होते है. लेकिन ऑस्टियोआर्थराइटिस आम गाउट और रुमेटीइड आर्थराइटिस भी इसी का एक प्रकार है.  

विशेषज्ञों के अनुसार 60 साल से अधिक आयुवर्ग के लोगों में ये समस्या आम आने लगती है. जबकि मौजूदा दौर में कम उम्र के लोगों में इस बीमारी का प्रकोप बढ़ने लगा है. ऐसे में सक्रिय जीवन शैली और जागरुकता से इस बीमारी का बचाव संभव है.