नई दिल्ली: विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम की वतन वापसी हो गई है. इस बार भारतीय क्रिकेट टीम T20 विश्व कप का खिताब अपने साथ लेकर ही भारत लौटी है. टीम तूफान के कारण जीत के 4 दिन बाद कल बारबाडोस से रवाना हुई थी.
जिसके लिए BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने खास व्यवस्था की थी. खिलाड़ियों को भारत लाने के लिए जय शाह ने एयर इंडिया बोइंग 777 की व्यवस्था की थी. आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर खिलाड़ी अपने यादगार अनुभव साझा करेंगे.
बता दें कि पीएम मोदी ने खिताब जीतने के बाद रोहित, विराट और राहुल द्रविड से बात की थी. आज भोर होते ही अपने चहेते चैंपियंस के स्वागत में प्रशंसको का एयरपोर्ट पर तांता लग गया हैं.
आज शाम को मुंबई में भारतीय टीम का 'विक्ट्री मार्च' होगा. टीम मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड निकालेगी. 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय टीम ने विक्ट्री मार्च निकाला था.
चैंपियंस पधार चुके हैं...
— First India News (@1stIndiaNews) July 4, 2024
विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची स्वदेश, इस बार T20 विश्व कप का खिताब अपने साथ लेकर ही लौटे भारत...#TeamIndia #T20WorldCup #FirstIndiaNews @BCCI pic.twitter.com/pmulY2hK75