विश्व प्रसिद्ध तीज महोत्सव आज, त्रिपोलिया गेट से होगी शोभायात्रा की शुरुआत, ड्रोन के माध्यम से की जाएगी पुष्प वर्षा

जयपुरः विश्व प्रसिद्ध तीज महोत्सव आज मनाया जा रहा है. 7 और 8 अगस्त को तीज उत्सव मनाया जाएगा. ऐसे में पर्यटन विभाग में सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है. आज शाम 5.45 बजे तीज की शोभायात्रा निकलेगी. शाही लवाजमे के साथ तीज की सवारी निकलेगी. त्रिपोलिया गेट से शोभायात्रा की शुरुआत होगी. इस दौरान ड्रोन के माध्यम से तीज की सवारी पर पुष्प वर्षा की जाएगी. 

पर्यटन विभाग वैश्विक स्तर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव टेलीकास्ट करेगा. शहर में भी चुनिंदा स्थानों पर LED स्क्रीन्स पर टेलीकास्ट होगा. जिसको लेकर पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने साझा जानकारी दी. 

तीज उत्सव को लेकर सिटी पैलेस संग्रहालय की पर्यटन व्यवस्था में बदलाव किया गया है. आज व कल दोपहर 2:30 बजे से पर्यटकों के लिए संग्रहालय बंद रहेगा. तीज उत्सव के चलते महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट ने ये फैसला लिया है.