जयपुर: इतिहास के पन्नों को संग्रहालय के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी जान रही है. और यही जरिए आने वाली पीढ़ी के लिए एक माध्यम साबित होगा. ऐसे मे आज यानि 18 मई को विश्व संग्रहालय दिवस मनाया जा रहा है. इस साल का थीम “शिक्षा और अनुसंधान के लिए संग्रहालय” है. संग्रहालय वो स्थान होता है, जहां पर इतिहास से जुड़े प्रमुख चीजों का संग्रह करके संरक्षण के साथ रखा जाता है.
विश्व संग्रहालय दिवस के खास मौके पर पुरातत्व विभाग ने पर्यटकों को सौगात दी है. विश्व संग्रहालय दिवस पर पर्यटकों का स्मारकों एवं संग्रहालयों में प्रवेश निःशुल्क रहेगा. आज अवकाश व निःशुल्क प्रवेश के चलते पर्यटकों की जोरदार आवक की उम्मीद जताई जा रही है. जिसको लेकर पुरातत्व निदेशक पंकज धरेंद्र ने जानकारी दी.
इसका मूल उद्देश्य संस्कृति और इतिहास के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1983 में इस विषय पर एक प्रस्ताव पारित किया था. जिसके बाद से ही हर साल 18 मई के दिन अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता है.