यशस्वी जयसवाल ने जड़ा दोहरा शतक, विराट कोहली की बराबरी की, सिक्सर किंग का भी बनाया रिकॉर्ड

यशस्वी जयसवाल ने जड़ा दोहरा शतक, विराट कोहली की बराबरी की, सिक्सर किंग का भी बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जयसवाल का शानदार फॉर्म जारी है. उन्होंने सीरीज में दूसरा दोहरा शतक जड़ दिया है. खिलाड़ी ने 236 गेंद में 214 रन बनाए. जिसमें 14 चौके और 12 छक्के शामिल रहे. यशस्वी लगातार दो टेस्ट में दोहरे शतक लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में विनोद कांबली और विराट कोहली की बराबरी की.

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 224 रन बनाए थे. उसके बाद दिल्ली में जिम्बाब्वे के खिलाफ 227 रन की पारी खेली थी. उनके बाद कोहली का नंबर आता है. विराट ने 2017-18 में श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में 213 और दिल्ली में 243 रन बनाए थे. वहीं अब यशस्वी जयसवाल ने इसी लिस्ट में जगह बना ली है. यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में 209 रन बनाए थे. अब राजकोट में नाबाद 214 रन बनाए.

इतना ही नहीं यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी में 12 छक्के लगाए.इसके साथ ही वह टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए. अकरम ने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 12 छक्के मारे थे.