VIDEO: युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान, 11 जनवरी से राजस्थान में होगा आगाज, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: चुनावी साल में कांग्रेस का हरावल दस्ता कहे जाने वाला युवा कांग्रेस मेंबरशिप अभियान शुरू करने जा रहा है . 11 जनवरी से मेंबरशिप ड्राइव का आगाज होगा और उसके बाद यूथ कांग्रेस के चुनाव कराए जाएंगे . इस बार सदस्यता अभियान का टारगेट रह सकता है 10 लाख. चुनाव नही होने पर जो सर्वाधिक मेंबरशिप कराएगा वो युवा कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बन सकेगा.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने युवा कांग्रेस के अंदर नया जोश भरा है . राजस्थान से निकली पदयात्रा के दौरान युवा कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने भी जमकर ताकत दिखाई थी.  राजस्थान में इसी साल चुनाव होने है और  युवा कांग्रेस ने संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान का कार्यक्रम जारी कर दिया है.राजस्थान में 11 जनवरी से शुरुआत होगी.

पिछली बार सदस्यता अभियान के दौरान करीब 3 लाख नए सदस्य बनाए गए थे . निर्वाचन प्रक्रिया से अध्यक्ष बनाया गया था लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को हालांकि भाकर का विवाद चला था सुमित भगासरा के साथ. फिर जब कांग्रेस के अंदर बाड़ेबंदी का दौर चला तब भाकर चले गए थे सचिन पायलट के साथ . आखिरकार कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर भाकर को युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया और उसके बाद आदिवासी कार्ड चलते हुए डूंगरपुर के युवा विधायक गणेश घोघरा को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया.अब सदस्यता अभियान के बाद फिर से चुनाव प्रक्रिया का आगाज होगा . चुनावी साल है लिहाजा युवा कांग्रेस में सदस्यता अभियान को लेकर जोश है.

राजस्थान की युवा कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास रहा है . राहुल गांधी युग आने के बाद युवा कांग्रेस में चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई थी . पहले निर्वाचित यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पवन गोदारा थे फिर अशोक चांदना. आज ये सभी स्थापित नेता और चांदना तो सरकार में मंत्री है. यही कारण है यूथ कांग्रेस की राजनीति से निकलने के बाद विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका मिलने में अधिक परेशानी नहीं आ सकती . हो सकता है राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने के कारण युवा कांग्रेस में चुनाव नही होकर सर्वाधिक मेंबरशिप करने वाले को वरीयता अनुसार अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और महासचिव समेत अन्य पद दिए जाए.

चुनावी साल में कांग्रेस का हरावल दस्ता कहे जाने वाला युवा कांग्रेस मेंबरशिप अभियान शुरू करने जा रहा है . 11 जनवरी से मेंबरशिप ड्राइव का आगाज होगा और उसके बाद यूथ कांग्रेस के चुनाव कराए जाएंगे