08-03-25 02:09:00
IIFA 2025 का जयपुर में आयोजन होना है. ऐसे में बॉलीवुड़ सेलिब्रिटीज का जयपुर पहुंचना जारी है. इसी फेहरिस्त में शामिल निम्रत कौर पिंक सिटी पहुंची.
निम्रत कौर अपने डिफरेंट आउटफिट में गजब की दिखी. जहां उन्होंने अपने निराले अंदाज से फैंस का दिल लूट लिया.
मानो फैंस की भीड़ निम्रत के लिए ही इंतजार में खड़ी हो, ऐसे में उनकी झलक सामने आते है जमा भीड़ में एक्साइटेमेंट और बढ़ गई और जमकर शोर किया.
ऐसे में उन्होंने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए. जिसमें एक्ट्रेस का ग्लैमरेस अंदाज देखने को मिला.
बता दें कि 8 और 9 मार्च को जयपुर में स्थित JECC में आईफा का आयोजन होना है. खास बात ये है कि पिंक सिटी राइजिंग राजस्थान के बाद अब दूसरा बड़ा कार्यक्रम होस्ट करेगी.