चित्तौड़गढ़ः राजस्थान में आज से अफीम फसल की खरीद शुरू होगी. अफीम गोंद और बिना चीरा लगा अफीम डोडा की खरीद का काम भी शुरू हो गया है. राजस्थान में 28,500 काश्तकारों से अफीम गोंद खरीदी जाएगी. 13,600 काश्तकारों से बिना चीरा लगा अफीम डोडा यानी CPS खरीदी जाएगी.
अफीम फसल खरीद के लिए चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, कोटा में सेंटर बनाए गए. अफीम गोंद खरीद आज से चित्तौड़गढ़ प्रथम, द्वितीय खंड से शुरू होगी. अफीम डोडा की खरीद 8 अप्रैल से झालावाड़ में शुरू होगी. कोटा प्रभाग के रामगंज मंडी में 5 अप्रैल से अफीम गोंद खरीदी शुरू होगी. अफीम डोडा की खरीद 6 अप्रैल से रामगंज मंडी में शुरू होगी. जिसको लेकर उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल ने जानकारी दी.