डीग जिले की 'नगर' नगर पालिका का बदला नाम, बदलकर किया 'बृज नगर' नगर पालिका

डीग जिले की 'नगर' नगर पालिका का बदला नाम, बदलकर किया 'बृज नगर' नगर पालिका

जयपुरः डीग जिले की 'नगर' नगर पालिका का नाम बदला गया है. नगर' नगर पालिका से बदलकर 'बृज नगर' नगर पालिका किया है. जिसको लेकर स्वायत्त शासन विभाग ने अधिसूचना जारी की. राजस्व विभाग ने गत 1 दिसंबर को अधिसूचना जारी की थी. 

अधिसूचना जारी कर इस कस्बे का नाम बदला था कस्बे का नाम 'नगर' से बदलकर 'बृज नगर' किया था. इसी के अनुसार LSG ने भी अधिसूचना जारी की.