09-03-25 02:19:00
जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को सीतापुरा स्थित रीको परिसर में आईफा गार्डन का विधिवत उद्घाटन कर आईफा चैलेंज फॉर ग्रीन अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर की विशिष्ट उपस्थिति रही.
राजस्थान के जयपुर में आईफा (IIFA Awards 2025) की डिजिटल अवार्ड सेरेमनी शुरू हो गई. अवार्ड सेरेमनी शुरू होने से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने आईफा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड (IIFA) का सिल्वर जुबली का आयोजन होना गर्व की बात है.
आईफा केवल एक अवॉर्ड समारोह नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा और संस्कृति के वैश्विक विस्तार का प्रतीक है, जिससे राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय फिल्म और मनोरंजन उद्योग में नई पहचान मिलेगी. आईफा अवार्ड्स का आयोजन राजस्थान में पहली बार हो रहा है.