जयपुर: हाल में आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में कथित धांधली को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश ने एक बार फिर बयान दिया है. उन्होंने रीट परीक्षा को लेकर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि एक दो जगह नकल हुई ये तो मान ली बाक़ी जगह नहीं हुई इसकी क्या गारंटी?
पूनिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि एक दो जगह नक़ल हुई ये तो मान ली बाक़ी जगह नहीं हुई इसकी क्या गारंटी? इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को टैग करते हुए कहा कि खुडकै से नहीं डरते तो फिर करवा दो सी.बी.आई.जाँच डरते क्यूं हो; हो जाने दो “दूध का दूध और पानी का पानी”.
वाह @ashokgehlot51 जी; एक दो जगह नक़ल हुई ये तो मान ली बाक़ी जगह नहीं हुई इसकी क्या गारंटी? @GovindDotasra जी तो खुडकै से नहीं डरते तो फिर करवा दो सी.बी.आई.जाँच डरते क्यूं हो;हो जाने दो “दूध का दूध और पानी का पानी”#GehlotWeak_PaperLeak pic.twitter.com/eRd0yAXCCk
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) October 5, 2021
इससे पहले भी आज सुबह बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए कहा कि ये स्वीकारोक्ति ही पर्याप्त है कि *चार के पास* पेपर पहुंचा और ये तो अभी तक की जांच है. *पेपर लीक* हुआ ये घोषित करने के लिए पेपर कितने लोगों को तक पहुँचना चाहिए और जब पेपर लीक नहीं हुआ और परीक्षा में गड़बड़ी नहीं तो, गिरफ्तारी और निम्बलन किस किस लिए किये है?
ये स्वीकारोक्ति ही पर्याप्त है कि *चार के पास* पेपर पहुंचा और ये तो अभी तक की जांच है। *पेपर लीक* हुआ ये घोषित करने के लिए पेपर कितने लोगों को तक पहुँचना चाहिए। और जब पेपर लीक नहीं हुआ और परीक्षा में गड़बड़ी नहीं तो, गिरफ्तारी और निम्बलन किस किस लिए किये है? pic.twitter.com/qDWNbRHwG7
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) October 5, 2021
मुख्यमंत्री गहलोत ने फिर से परीक्षा करवाने से इनकार किया:
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को रीट में कथित धांधली को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई थी. उन्होंने कहा था कि जिन लोगों को पता है कि पास नहीं हो रहे वो लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. सीएम गहलोत ने कहा था कि अगर भर्तियां अटकाएंगे तो फिर नौकरी कैसे मिलेगी? कोई बात है तो फिर SOG को सबूत दें, किसी को नहीं बख्शा जाएगा. अगर किसी सेंटर पर पेपर आउट की बात है तो हम उन सेंटर पर फिर से परीक्षा करवा देंगे. लेकिन लाखों बच्चों का भविष्य अधर में नहीं डाल सकते. इसके साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने फिर से परीक्षा करवाने से इनकार किया है.