मसाज पार्लर की आड़ में होने वाली वेश्यावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाए दिल्ली पुलिस: उच्च न्यायालय

मसाज पार्लर की आड़ में होने वाली वेश्यावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाए दिल्ली पुलिस: उच्च न्यायालय

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि मसाज पार्लर की आड़ में की जाने वाली वेश्यावृत्ति पर लगाम लगाने के लिए सभी कदम उठाए जाएं.अदालत ने उस जनहित याचिका पर यह निर्देश दिया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में बड़े पैमाने पर इस तरह के रैकेट तेजी से पांव पसार रहे हैं.

अदालत ने याचिका का निपटारा करते हुए इस बात को संज्ञान मं लिया कि वेश्यावृत्ति रैकेट के संबंध में जब भी कोई सूचना या शिकायत मिली है तो पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है.

मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने अपने हालिया आदेश में कहा कि प्रतिवादी पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि मसाज पार्लर की आड़ में होने वाली वेश्यावृत्ति रोकने के लिए सभी कदम उठाए जाएं.(भाषा)