जयपुर के 10 बांधों पर चल रही चादर, रामगढ़ बांध में अब तक 727 एमएम बारिश

जयपुर के 10 बांधों पर चल रही चादर, रामगढ़ बांध में अब तक 727 एमएम बारिश

जयपुरः जयपुर जिले के बांधों में बारिश के दौर में पानी की आवक जारी है. रामगढ़ बांध, छापरवाड़ा, जवानपुरा धाभाई, धोबोलाव में भारी बारिश दर्ज की गई है. रामगढ़ बांध में इस मानसून में अब तक 727 एमएम बारिश, छापरवाड़ा बांध में इस मानसून में अब तक 900 एमएम बारिश, जवानपुरा धाभाई में इस मानसून में अब तक 879 एमएम बारिश दर्ज की गई. जिले के 35 बांधों में अब तक कुल 26 हजार 898 एमएम बारिश हुई. जिले में इस मानसून में अब तक 10 बांध लबालबहो चुके है. 

जयपुर जिले के 10 बांधों पर चादर चल रही है. छापरवाड़ा में चल रही 2.2 फीट की चादर, कानोता बांध में चल रही 3 फीट की चादर, शील की डूंगरी में चल रही 8 फीट की चादर, खेजड़ी में चल रही 8 फीट की चादर, शिव की डूंगरी में चल रही 7 फीट की चादर, नयासागर पर चल रही एक फीट की चादर, हनुमान सागर गागरडू में चल रही एक फीट की चादर, चंदलाई में चल रही 1.2 फीट की चादर, बांडोलाव नरेना में चल रही आठ फीट की चादर और धोबोलाव में 4 फीट की चादर चल रही है. 

384 बांध लबालबः
राजस्थान में इस मानसून अब तक 384 बांध लबालब हो गए हैं. सितंबर की शुरुआत में पहली बार बांधों में इतना पानी आया है. पिछले 24 घंटे के दौरान 14 बांध लबालब हो गए हैं. सूखे बांधों की संख्या घटकर अब 116 पर आ गई है. राजस्थान में 193 बांध आंशिक रूप से भरे हुए. 

बांधों की भराव क्षमता तोड़ रही पुराने रिकॉर्ड: 
राजस्थान में बांधों की भराव क्षमता पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है. बांधों में कुल भराव क्षमता का 85.43 प्रतिशत पानी आ गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान 109.7 प्रतिशत पानी की आवक हुई है. पिछले साल 2 सितंबर तक कुल भराव क्षमता का 73.14 प्रतिशत पानी था. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 83.20 प्रतिशत पानी, भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 57.89 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 73.00 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 94.96 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 95.35 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 64.18 प्रतिशत पानी आ गया है. 

बीसलपुर बांध में स्थानीय बारिश से लगातार बढ़ रही पानी की आवक:
वहीं बात करे बीसलपुर बांध की तो बांध में स्थानीय बारिश से लगातार पानी की आवक बढ़ रही है. बांध से डाउनस्ट्रीम में 72 हजार पानी निकाला जा रहा है. बांध के 6 गेट 2 मीटर की हाइट पर खोलकर पानी निकाला जा रहा है. गेट नंबर 8, 9, 10, 11, 12, 13 को खोलकर पानी निकाला जा रहा है. बीसलपुर के डाउनस्ट्रीम से पानी ईसरदा बांध जा रहा है. ईसरदा के 16 गेट खोलकर डाउनस्ट्रीम में पानी निकाला जा रहा है. 3 मीटर हाइट पर गेट खोलकर 46 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है.