आयकर विभाग में उच्च स्तर पर 10 IRS के तबादले, नरेश कुमार बालोदिया को राजस्थान के PCCIT की मिली जिम्मेदारी

जयपुरः जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. आयकर विभाग में उच्च स्तर पर 10 IRS के तबादले किए गए है. प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त स्तर के अधिकारी इधर-उधर हुए है. राजस्थान के PCCIT की जिम्मेदारी नरेश कुमार बालोदिया को दी गई है.  शुक्रवार देर रात केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आदेश जारी किए. 

नरेश कुमार बालोदिया 1989 बैच के IRS अधिकारी है. एक प्रधान महानिदेशक आयकर को  अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है. राजस्थान के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त का भी तबादला हुआ है राज टंडन के पास राज्य के PCCIT की अतिरिक्त जिम्मेदारी है.

राज टंडन को पदोन्नति के बाद यह जिम्मेदारी मिली थी. राज्य के महानिदेशक आयकर अन्वेषण के पद पर टंडन की नियुक्ति हुई थी. प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त मुम्बई के पद पर राज टंडन का तबादला हुआ है. राजस्थान की जिम्मेदारी नरेश कुमार बालोदिया को मिली है.