भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे, राहुल गांधी बोले, भविष्य में भाजपा को हराकर दिखाएगी कांग्रेस 

भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे, राहुल गांधी बोले, भविष्य में भाजपा को हराकर दिखाएगी कांग्रेस 

जयपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि किसी को कांग्रेस को कमतर नहीं आंकना चाहिए क्योंकि विचारधारा पर आधारित और उसपर चलने वाली यही एकमात्र पार्टी है जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हरा सकती है. साथ ही उन्होंने भाजपा पर ‘फासीवादी पार्टी’ होने का आरोप लगाया. कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के 100 दिन पूरे होने पर यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया, ‘भाजपा-आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) का काम बदनाम करना है. यही इनकी सबसे बड़ी रणनीति है, यही इनका सबसे बड़ा कौशल है ...मुझे बदनाम किया और हर रोज ये कांग्रेस पार्टी को बदनाम करते हैं.’’

उन्होंने कहा कि मगर यह कहना कि कांग्रेस पार्टी बिखर गई है, कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई है. यह बिलकुल गलत है. कांग्रेस पार्टी एक विचारधारा है, देश में बहुत जीवंत है, लाखों-करोड़ों लोगों के दिल में है और यही पार्टी है जो भाजपा के खिलाफ लड़ रही है. जो पीछे नहीं हटती है और विचारधारा के साथ लड़ रही है. उन्होंने कहा कि और यही पार्टी आने वाले समय में भाजपा को हराकर दिखाएगी. कई नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है जो भाजपा से नहीं लड़ सकते और दबाव के आगे झुक जाते हैं.

गांधी ने कहा कि किसी को भी कांग्रेस को कम नहीं आंकना चाहिए. पार्टी के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ता इसकी ताकत हैं और अगर हम अपने कार्यकर्ताओं का अच्छी तरह से उपयोग करते हैं, तो हम राजस्थान में भी अगले चुनावों में कांग्रेस की भारी जीत सुनिश्चित करने में सक्षम होंगे. गौरतलब है कि अगले साल राजस्थान सहित देश के कई अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.