विश्व की विभिन्न जेलों में बंद हैं 10,152 भारतीय, विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी मार्च 2025 तक के आंकड़े, जानें किस देश में कितने

विश्व की विभिन्न जेलों में बंद हैं 10,152 भारतीय, विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी मार्च 2025 तक के आंकड़े, जानें किस देश में कितने

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय की तरफ से मार्च 2025 तक के आंकड़े जारी किए गए हैं. विश्व की विभिन्न जेलों में 10,152 भारतीय बंद हैं.  उन पर मुकदमे चल रहे हैं. सऊदी अरब में 2,633, UAE में 2,518, नेपाल में 1,317, कतर में 611 भारतीय बंद हैं. 

वहीं कुवैत में 387, मलेशिया में 318, UK में 288, पाकिस्तान में 266, बहरीन में 181, चीन में 173, अन्य देशों में 1,440 भारतीय जेल में बंद हैं.  वहीं 8 देशों में 49 भारतीयों को मौत की सजा सुनाई गई. इनमें सबसे ज्यादा UAE में थे जहां 25 भारतीय को मौत की सजा सुनाई गई. इसके अलावा सऊदी अरब में 11, मलेशिया में 6, कुवैत में 3, इंडोनिशिया, कतर, अमेरिका और यमन में एक-एक व्यक्ति शामिल है.