VIDEO: नए साल में 110 ऑल इंडिया सेवा अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा, DOP ने पूरी की जरुरी प्रक्रिया

जयपुर: नए साल में करीब 110 ऑल इंडिया सेवा अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिलेगा. इनमें करीब 47 IAS,करीब 41 IPS और करीब 22 IFS शामिल हैं. इसके लिए DOP ने जरूरी प्रक्रिया की है. सीएस उषा शर्मा की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी ने 2024 में प्रमोशन के लिए बैठक करके जरूरी प्रक्रिया की है.इसके तहत 47 IAS के साथ 41 IPS और 22 IFS का अलग-अलग स्केल में प्रमोशन के लिए नामों पर विचार कर लिया है.

1992 बैच के 3 आईपीएस बनेंगे डीजी:
-राजेश निर्वाण,हेमंत प्रियदर्शी,संजय अग्रवाल बनेंगे एडीजी से डीजी

1999 बैच के 4 IPS बनेंगे ADG:
-सत्यप्रिया सिंह,रूपिंदर सिह, भूपेन्द्र साहू, बी.एल.मीणा होंगे महा निरीक्षक से अतिरिक्त महानिदेशक वेतन श्रंखला में पदोन्नत

2006 बैच के 5 IPS बनेंगे IG:
-अंशुमान भौमिया,राहुल प्रकाश,अनिल कुमार टांक होंगे उप महा निरीक्षक से महा निरीक्षक पुलिस वेतन श्रंखला में प्रमोट.
-हेमंत कुमार शर्मा न्यूयॉर्क में और डोन के जोस मॉस्को एंबेसी में प्रतिनियुक्ति पर होने से उन्हें मिल सकता परफॉर्मा प्रमोशन.

 2010 बैच के 8 आईपीएस चयन वेतन श्रंखला से DIG वेतन श्रंखला में होंगे पदोन्नत:
-देशमुख पारिस अनिल, डॉक्टर गगनदीप सिंगला,विकास शर्मा,डॉक्टर राजीव पचार,योगेश दाधीच,मनोज कुमार,राजेन्द्र कुमार चयन वेतन श्रृंखला से उपमहानिरीक्षक पुलिस वेतन श्रंखला में होंगे प्रमोट.
-2010 बैच के आईपीएस राठौड़ विनीत कुमार केंद्र में IB में संयुक्त उपनिदेशक हैं. प्रतिनियुक्ति पर होने से उन्हें मिलेगा परफॉर्मा प्रमोशन.
-वहीं 2010 बैच के IPS मनीष अग्रवाल अभी निलंबित हैं. उनके नाम का लिफाफा बंद रखा जा सकता है या उनका प्रमोशन उनके खिलाफ मामले में जांच के निर्णय के अध्याधीन रखा जा सकता है.

2011 बैच के  11 आईपीएस कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन संख्या से चयन वेतन संख्या में होंगे पदोन्नत:
-आनंद शर्मा,गौरव यादव,भुवन भूषण यादव,शरद चौधरी, राजन दुष्यंत, शंकर दत्त शर्मा,राजकुमार गुप्ता, राममूर्ति जोशी, प्रह्लाद कृष्णिया,अरशद अली और आलोक श्रीवास्तव होंगे कनिष्ठ प्रशासनिक से चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोट.

2015 बैच के 4 आईपीएस वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला में होंगे पदोन्नत:
-2015 बैच के IPS सुधीर चौधरी मृदुल कच्छावा, कवींद्र सिंह होंगे कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला में  प्रमोट.
-2015 बैच के ही IPS दीपक यादव केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय में अंडर सेक्रेट्री हैं. केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर होने से इन्हें मिलेगा परफॉर्मा प्रमोशन.

2020 बैच के 6 आईपीएस होंगे  कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला से वरिष्ठ  वेतन श्रंखला में प्रमोट:
-सुजीत शंकर,मनीष कुमार चौधरी,अभिषेक शिवहरे वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत.
-2020 बैच के ही अमित जैन,शाहीन सी, और रमेश अभी अंडर ट्रेनिंग हैं. ये भी होंगे वरिष्ठ  वेतन श्रंखला में प्रमोट.

IFS विभिन्न वेतन श्रृंखलाओं में होंगे पदोन्नत:
-2000 बैच की 1 IFS होंगी मुख्य वन संरक्षक से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत.
-2000 बैच की IFS T.J. कविता होंगी मुख्य वन संरक्षक से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत.

2006 बैच के 5 IFS वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रंखला में होंगे पदोन्नत:
-2006 बैच के IFS  शारदा प्रताप सिंह, मनफूल सिंह, सेडूराम यादव,बेगाराम जाट और राजकुमार जैन मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृखला में होंगे प्रमोट.

2010 बैच के 6 IFS कनिष्ठ प्रशासन वेतन श्रंखला से चयन वेतन श्रंखला में होंगे पदोन्नत:
-इस श्रेणी में विक्रम केशरी प्रधान को केंद्र में होने से मिली प्रोफार्मा पदोन्नति.
-जबकि बीजो जॉय,अनिता, कपिल चंद्रावल,सुदीप कौर और सुपोंगसशी होंगे पदोन्नत.

2011 बैच के 7  IFS वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोट:
-सुगनाराम जाट,सोनल जोरिहार, आशुतोष ओझा,संग्राम सिंह कटियार, मोनाली सेन, उपकार बोराणा, गणेश कुमार वर्मा होंगे चयन वेतन श्रंखला में पदोन्नत.

2015 बैच के 2 आईएफएस को वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन संख्य में होंगे पदोन्नत:
-गौरव गर्ग और अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव होंगे प्रमोट

2020 बैच के 1 IFS कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में होंगे प्रमोट:
-मुथु एस होंगे वरिष्ठ वेतन श्रंखला में प्रमोट.

स्क्रीनिंग कमेटी ने अधिकारियों की ACR और अन्य पहलुओं पर गौर करके प्रमोशन संभान्धी अनुशंसा की है. टाइम बॉन्ड प्रमोशन के चलते ऑल इंडिया सेवा के अधिकारियों को हर साल प्रमोशन का तोहफा मिलता है.