नई दिल्ली: झारखंड और महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है. झारखंड में शाम 5 बजे तक 67.59 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 58.22 फीसदी मतदान हुआ है.
झारखंड में हो रहे दूसरे चरण के चुनाव को लेकर आज 20 नवंबर को 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. वहीं महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट मतदान होना है. जोकी शाम छह बजे तक चलेगा. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
झारखंड़ में 528 कैंडिडेट्स मैदान मेंः
झारखंड़ के दूसरे चरण में आज शेष 38 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 528 कैंडिडेट्स के किस्मत का फैसला कैद होगा. इनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनका परिवार, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, पूर्व डीएसपी नवनीत हेम्ब्रम जैसे कई दिग्गज चेहरे शामिल है. बरहेट सीट से हेमंत सोरेन के खिलाफ भाजपा ने गमलियाल हेम्ब्रम को उतारा है. हेमंत की पत्नी कल्पना गांडेय सीट से, मुख्यमंत्री हेमंत के भाई बसंत दुमका से, शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन को भाजपा ने जामताड़ा से उतारा है. बाबूलाल मरांडी धनवार सीट से, आजसू प्रमुख सुदेश महतो सिल्ली सीट से मैदान में है.
महाराष्ट्र में 4140 उम्मीदवार मैदान मेंः
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लगभग 6 लाख कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में तैनात है. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कुल 4140 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. महाराष्ट्र में कुल 9 करोड़ 70 लाख 25 हजार 119 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 5 करोड़ 22 हजार 739 पुरुष मतदाता,4,69,96,279 महिला मतदाता शामिल है.