नई दिल्लीः देशभर के बंदरगाहों से 5 साल में 11 हजार 310 करोड़ रु. की ड्रग्स जब्त की गई है. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में लिखित जवाब में जानकारी दी है. सबसे अधिक गुजरात में 7 हजार 350 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी गई है. अदाणी पोर्ट एसईजेड, मुंद्रा से 3,063 किलो हेरोइन और 52 किलो कोकीन पकड़ी.
महाराष्ट्र में मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट से 1,856 करोड़ रुपए की हेरोइन, 158 करोड़ की मेथामफेटामाइन और 295 करोड़ की कोकीन बरामद की गई. तमिलनाडु के तूतीकोरिन बंदरगाह से 1,515 करोड़ रुपए की कोकीन, पश्चिम बंगाल के कोलकाता पोर्ट से 78 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त हुई.